‘मैन ऑफ द मैच’ कुलदीप ने KL नहीं बल्कि Kohli को दिया वापसी का श्रेय
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 188 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. भारत से मिले 513 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 324 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.
कुलदीप बने ‘मैन ऑफ द मैच’
क्या बोले कुलदीप पढ़िए
ईमानदारी से कहूं तो मैं बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन से खुश हूं। पहली पारी की पिच दूसरी पारी की तुलना में तेज थी। पहली पारी में कुछ तेजी थी, लेकिन दूसरी पारी बेहद चुनौतीपूर्ण थी. यह धीमा था। इसलिए मैं अपनी लय पर काम करने और तेज गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था।
शायद गेंद पर अधिक घुमाव बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण बना देता है और नीचे उतरना और ड्राइव करना भी मुश्किल होता है (क्यों कलाई के स्पिनरों के पास अतिरिक्त धार होती है)। मैंने बस अपनी लय पर काम किया, अधिक आक्रामक बनने की कोशिश की और इससे मुझे काफी मदद मिली। एक्शन वही है, बस लय में आक्रामक होने की कोशिश कर रहा हूं (अपनी गेंदबाजी पर काम करने के बारे में)।
इसके अलावा कुलदीप यादव ने कहा कि उनकी वापसी में सबसे बड़ा हाथ विराट कोहली का रहा है. वो हमेशा उन्हें मोटिवेट करते रहते हैं।