Babar Azam ने ODI में 114 गेंद पर 79 रन बनाकर पाकिस्तान के हरवाया, फैंस ने लिए मजे…देखें

Babar Azam slow batting against New Zealand: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड़ (PAK vs NZ) के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। कीवी टीम ने इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम को 79 रनों से करारी शिकस्त दी।

इस हार के बाद बाबर आजम एंड कम्पनी को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं भारतीय फैंस इस हार के बाद पाक टीम के जमकर मजे ले रहे हैं। इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं को देखकर आ लगा सकते हैं।

Babar Azam Pair With Rizwan

पाक को मिली करारी हार, तो फैंस ने लिए जमकर मजे Babar Azam

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच दूसरा एकदिवसीय रोमांचक मैच 11 जनवरी को खेला गया। कीवी टीम ने इस मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाजी लाईनअप की धज्जियां उड़ाकर रख दी। हालांकि, केन विलियमसन और कॉनवे के बीच हुई 150 रनों से ज्यादा साझेदारी के बाद पाक टीम ने मैच में जबरदस्त वापसी की। (Babar Azam)

Tom Latham Babar Azam

जब गेंदबाजों ने रनों पर अकुंश लगाया तो वहीं बल्लेबाजों ने अपनी घटिया बल्लेबाजी से एक फिर फैंस को निराश किया। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और फकर जमान सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने पारी को कुछ हद तक संभाला। लेकिन, उनके 79 रनों की पारी के बाद भी कोई बल्लेबाज कप्तान का साथ नहीं दे सका और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। (Babar Azam)

Babar Azam batting 79

Read More: Ind Vs SL: श्रीलंका ने जीता टॉस पहले चुनी बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग-11

कीवी टीम के गेंदबाजों ने पाक टीम के परखच्चे उड़ाकर रख दिए। इस करारी मात के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बाबर आजम कम्पनी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं भारतीय फैंस पाकिस्तान टीम की हार के बाद अतरंगी अंदाज में रिएक्शन दे रहे हैं। (Babar Azam)

सोशल मीडिया पर फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं Babar Azam