2nd ODI में ईशान-सूर्या नहीं खिलाया, भड़के फैंस ने रोहित-द्रविड़ पर निकाला गुस्सा
2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचो की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानि 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है।
Read More: Babar Azam ने ODI में 114 गेंद पर 79 रन बनाकर पाकिस्तान के हरवाया, फैंस ने लिए मजे…देखें
लेकिन, इसी बीच टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ईशान किशन को एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया गया है। फैंस सोशल मीडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों के नहीं खेलने से भड़के हुए नजर आ रहे है और अलग-अलग प्रकार के कमेंट कर अपने गुस्से को जाहिर कर रहे है।
Suryakumar Yadav और किशन को किया टीम से नजरअंदाज (2nd ODI)
भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में मैदान पर दूसरा मुकाबला खेलने के लिए उतरी। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले टीम इंडिया की प्लेंइंग इलेवन से सूर्या (Suryakumar Yadav) और किशन को पिछले मुकाबले की तरह एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया गया। सूर्या ने तीसरे टी20 मैच में 51 गेंदो का सामना करते हुए नाबाद 112 रन की शतकीय पारी खेली थी।
इसके अलावा किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में 13 गेंदो का सामना करते हुए 210 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इसके बावजूद भी दोनों प्रतिभाशाली बल्लेबाज खिलाड़ी टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नही है। इस फैसले के कप्तान भारतीय फैंस कप्तान हिटमैन और टीम मैनेजमेंट के इस फैंसले से भड़के हुए है। फैंस सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रिया देकर अपने गुस्से को जाहिर कर रहे है।
भारतीय फैंस ने किए कमेंट (2nd ODI)
आज भी #IshanKishan और #SuryakumarYadav को #Playing11 में जगह नहीं मिली! ये klrahul कब तक खेलते रहेंगे टीम में बिना कुछ किये. यह 30-40 रन बना के भी इनको टीम में जगह मिल जाती है! जो #century #doublecentury मार रहे है वो टीम से बाहर @BCCI #INDvSL #2ndODI https://t.co/SDPZmeXuAB pic.twitter.com/JN1TQFDUL9
— Mohd Nurullah Alam (@alam_nurullah) January 12, 2023
2ND ODI. Sri Lanka XI: A Fernando, K Mendis (wk), D D Silva, N Fernando, C Asalanka, D Shanaka (c), W Hasaranga, C Karunaratne, D Wellalage, K Rajitha, L Kumara. https://t.co/MY3Wc5253b #INDvSL @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
2ND ODI. India XI: R Sharma (c), S Gill, V Kohli, KL Rahul (wk), S Iyer, H Pandya, A Patel, U Malik, K Yadav, M Shami, M Siraj. https://t.co/MY3Wc5253b #INDvSL @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023